बैनर POSTER से ढक दिया थे अग्रसेन भगवान, फिर प्रशासन ने हटाए,अब ऐसा दिख रहा है अग्रसेन चौक

शिवपुरी। आज एक ही स्थान के दो अलग फ़ोटो यहां सब कुछ बया कर रहे है। आज शिवपुरी दौरे पर आ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां इतने जोरो पर है कि इतने जोरो पर शायद ही कभी तैयारियां हुई हो। इसी के चलते बर्षो से धूल का रहे तात्या टोपे की मूर्ति को भी आज प्रशासन ने रंग रौनक कर एकदम चमचमाती बना दिया है।
इसके साथ ही थीम रोड पर जो पौधे लगाए गए थे और वह सूख गए थे उन्हें भी रातों रात बदलवाकर नए पेड़ लगवाए गए है। इस दौरान एक वाक्या ओर देखने को मिला। यहां महाराजा अग्रसेन चौक को पूरी तरह के पोस्टरों के कटआउट से पाट दिया था। जिसे जैसे ही प्रशासन ने देखा तत्काल इससे सभी पोस्टर हटाए ओर इस मूर्ति को धुलकर साफ किया। अब यह मूर्ति चमचमा रही है।
Advertisement