युवक ने गुस्से में आकर भूमिया बाबा के मंदिर पर पटके पत्थर, विरोध किया तो हथौडा मार दिया, VIDEO वायरल

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम भडौता से आ रही है। जहां एक युवक ने भूमिया बाबा के चबूतरे पर पत्थर पटक पटक कर उसे पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार फरियादी रामवीर पुत्र हरीसिंह गुर्जर उम्र 30 साल निवासी भडौता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि उसके गांव में भूमिया बाबा का चबूतरा के पास उसकी दुकान है। आज वह अपनी दुकान पर बैठा कुछ महिलाएं पूजा करने भूमिया बाबा के चबूतरा पर पूजा कर रही थी।

तभी आरोपी उत्तम आदिवासी आया और बोला कि यहां कोई पूजा नहीं करेगा। यह उसकी जमींन है और भूमिया बाबा के चबूतरे पर पत्थर खंडा उखाडकर कई बार मंदिर पर पटके। जिससे चबूतरा और मंदिर खंडित हो गया। पत्थर मारते हुए का ​फरियादी ने वीडियों भी बना लिया है। इस घटना के बाद से सभी गांव के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंची है।

जब सुनीता आदिवासी ने इसका विरोध किया तो उत्तम आदिवासी उसे भी गंदी गंदी गालियां देने लगा। और सुनीता में धक्का देते हुए उसमें हतोडा मार दिया। जिससे सुनीता घायल हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *