CM शिवराज सिंह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया,यशोधरा राजे ,सांसद KP यादव भी आएंगे शिवपुरी, सिंधिया नेशनल पार्क जाएगे

शिवपुरी। कल शिवपुरी के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 दिसंबर को शिवपुरी आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 दिसम्बर को ग्वालियर से प्रस्थान कर प्रातः 11.50 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे माधव नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे। दोपहर 12.23 बजे स्थानीय पोलोग्राउंड स्थित जनसेवा अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। वह माधव नेशनल पार्क में पहुंचकर टाईगर सफारी की तैयारीयों का जायजा लेगे।
सांसद डॉ.के.पी.यादव आज शिवपुरी में
क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव एक दिवसीय प्रवास पर 16 दिसम्बर को शिवपुरी में आएगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद डॉ.यादव दोपहर 11.50 बजे स्थानीय पोलो ग्राउंड में आयोजित जनसेवा अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज शिवपुरी में
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 16 दिसम्बर को शिवपुरी आएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 16 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे शिवपुरी पहुंचेगी और पोलो ग्राउंड शिवपुरी में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगी। इसके उपरांत दोपहर 2.30 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।