कल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यह रहेगी पार्किंग और यातायात व्यवस्था

शिवपुरी। कल जिले के दौरे पर मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आ रहे है। जिसके चलते शिवपुरी में उनके आने के दौरान यातायात व्यवस्था और पार्किग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

1.करैरा तरफ से आने बाले सभी वाहन करवला भदैयाकुण्ड, भूत पुलिया, करौंदी होते हुये ग्वालियर नाका पहुंचेंगे वहां से कार्यक्रम मे सामिल होने बाले लोगों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन व्हीआईपी रोड़ होते हुये आनाज मंडी पर पहुंचकर आनाज मंडी मे वाहन खड़े करेंगे तथा बस एवं ट्रेक्टर ग्वालियर नाका से हॉटल स्टार गोल्ड के सामने तिराहे से मुड़कर व्हीटीपी स्कूल एवं पुराने रेलवेस्टेशन ग्राउण्ड मे ट्रेक्टर ट्राली एवं गांधी पार्क मे बस खड़ी करेंगे।

2.ग्वालियर तरफ से आने बाले वाहन मेडीकल कॉलेज होते हुये ग्वालियर नाका पहुंचेंगे, वहां से कार्यक्रम मे सामिल होने बाले लोगों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन व्हीआईपी रोड़ होते हुये आनाज मंडी पर पहुंचकर आनाज मंडी मे वाहन खड़े करेंगे तथा बस एवं ट्रेक्टर ग्वालियर नाका से हॉटल स्टार गोल्ड के सामने तिराहे से मुड़कर व्हीटीपी स्कूल एवं पुराने रेलवे स्टेशन ग्राउण्ड मे ट्रेक्टर ट्राली एवं गांधी पार्क मे बस खड़ी करेंगे।

3.गुना व पोहरी तरफ से कार्यक्रम मे सामिल होने बाले लोगों के दो एवं चार पहिया वाहन पोहरी चौराहा पहुंचेंगे वहां से कार्यक्रम मे सामिल होने बाले लोगों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पुलिस परेड ग्राउण्ड मे वाहन खड़े करेंगे । पोहरी व गुना तरफ से आने बाली बसें एवं ट्रेक्टर-ट्रॉली वायपास फोर लेन रोड़ होते हुये 18 बटालियन से शहर मे प्रवेश करेंगे ग्वालियर नाका होते हुये हॉटल स्टार गोल्ड के सामने तिराहे से व्हीटीपी स्कूल एवं पुराने रेलवेस्टेशन ग्राउण्ड मे ट्रेक्टर ट्राली एवं गांधी पार्क मे बस खड़ी करेंगे।

4.पुलिस परेड ग्राउण्ड से गुरुद्वारा चौराहा रोड़, कोतवाली से अग्रसेन तिराहा रोड़ एवं अस्पताल चौराहा से रोटरी चौराहा रोड़ पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।

5.कल दिनांक 16.12.2022 को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे सम्मिलित होने बाले वाहनों को छोड़कर सभी बड़े वाहनों का शहर मे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी बड़े वाहन फोर लेन रोड़ को ही आने जाने के लिये उपयोग मे ले सकेंगे ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *