दहेज में कार नहीं दी इसलिए मेरी 8 माह की प्रेग्नेट बेटी की हत्या कर दी

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के मुहारीकलां गांव से आ रही है। जहां आज एक परिवार ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए अपनी ही बेटी के ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की ससुरालजनों ने महज इसलिए हत्या की है क्योकि वह दहेज में कार नहीं दे पाया था।

जानकारी के अनुसार रामसेवक पुत्र अनुद्धि साहू निवासी ग्राम मुहारीकलां थाना खनियाधाना ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि उनकी पुत्री की शादी उसने 6 वर्ष म खड़ोय थाना मायापुर निवासी मूंगाराम पुत्र बारेलाल साहू के साथ की थी। पीडित परिवार ने शिकायत करते हुए बताया है कि इस शादी के बाद बेटी ने एक बेटी अन्यन्या को जन्म दिया।

पीडित ने बताया है कि शादी में उन्होंने 2 लाख रूपए नगद सहिमत पूरा सामान दहेज में दिया था। उसके बाद अब बेटी दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई और उसे 8 माह का गर्भ भी था। परंतु दामाद आए दिन उसे प्रताणित करने लगा। मृतिका के पिता ने बताया है उसके दामाद ने मायापुर में मकान बना लिया था। जिसके चलते अब वह मकान में रखने का सामान और कार की मांग कर रहा था।

साथ ही सामान और कार नहीं देने पर वह पत्नि को घर से निकालकर दूसरी शादी की धमकी देता था। इसी के चलते पिता ने अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाए है। इस मामले में पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का अंतिम संस्कार भी उन्हें बिना बताए कर दिया है। जब वह पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने भी उन्हें कहकर चलता कर दिया कि अब अंतिम संस्कार हो गया अब कुछ नहीं हो सकता। पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *