मुख्यमंत्री आने की तैयारी से दहशत में नगर पालिका,बिना निराकरण के धडाधड काट काटी जा रही है झूठी रिपोर्ट

शिवपुरी। कल शिवपुरी में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल 16 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का इस समय मध्यप्रदेश में जिस अंदाज में दौरा चल रहा है उससे प्रशासनिक अधिकारी खासे डरे हुए हैं।
क्योंकि मुख्यमंत्री जहां भी जा रहे हैं और जिन अधिकारियों की भी मौके पर शिकायत मिल रही है उनकी मंच से ही विदाई कर रहे हैं, यही सब ध्यान में रखते हुए शिवपुरी में भी प्रशासनिक अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक मुस्तैदी से व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहना रहे हैं।
वही नगर पालिका में सीएम हेल्पलाइन की लंबी लिस्ट को छोटा करने की कवायद एक छोटे से कक्ष में बैठकर ही की जा रही है, वहां बैठकर नपा का एक बाबू एक तरफ से सीएम हेल्पलाइन का जबरन झूठा निराकरण दर्ज कर बंद कर रहा है,इसके मैसेज लगातार शिकायत कर्ताओं के पास आ रहे हैं।
ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिनमें शिकायत कर्ताओं के पास एसएमएच पहुंच रहा है कि आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है लेकिन शिकायतकर्ता यह जानकर आश्चर्यचकित है कि ना तो मौके पर कोई आया और ना ही शिकायत का कोई निराकरण हुआ फिर किस आधार पर यह निराकरण किए जा रहे हैं।
नपा के एक बाबू ने नाम न छापने की शर्त पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह निराकरण मुख्यमंत्री के सामने लंबे समय से लटकी सीएम हेल्पलाइन के मामले में न आएं इसी की कवायद है। ऐसी एक शिकायत पत्रकार अशोक अग्रवाल के नाम से लगी है जो 28 मई 2019 को दर्ज कराई गई थी जिसका निराकरण तो साढ़े तीन साल बाद भी नहीं हो सका लेकिन आज s.m.s. जरूर भेज दिया गया कि आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है लेकिन अशोक अग्रवाल ने अपनी अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए तुरंत अपनी सीएम हेल्पलाइन को अपडेट करा दिया। उनका कहना है कि इस मामले को वे अवश्य ही सीएम के समक्ष रखेंगे कि किस तरह से सीएम हेल्पलाइन का मजाक शिवपुरी नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा है।
