गणेशा ब्लेस्ड पब्लिक स्कूल में जब SP राजेश सिंह चंदेल ने पकडा 6 फिट का घोडा पछाड सांप

शिवपुरी। जिले में स्कूली बच्चों को बिषम परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा को लेकर गणेशा ब्लेस्ड स्कूल शिवपुरी में एक सात दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने भारत में पाए जाने बाले सांपों से सुरक्षा की टिप्स बताए।

बताया कि भारत में ज्यादातर सांप मामूली जहर अथवा बिना जहर के पाए जाते है स्नैक कैचर सलमान पठान के साथ SP राजेश सिंह चंदेल ने बच्चों के सामने घोड़ा पछाड़ सांप को करीब आधे घंटे तक हाथ में पकड़कर अपनी सुरक्षा के उपाय बताए उन्होने कहा कि किसी भी प्राक्रतिक जीव को छेड़छाड़ न करने पर बह कभी नुकसान नही पहुंचाते है एसपी ने कहा कि विधार्थी खुद की सुरक्षा के साथ-साथ परिवार और समाज की भी रक्षा कर सकते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि विद्यार्थियों को खुद की सुरक्षा के साथ-साथ परिवार और समाज की भी सुरक्षा करने का दायित्व आना चाहिए और वह सब हासिल हो सकता है।जब वह विषम परिस्थितियों के लिए लड़ने तैयार हों। यदि वह छोटे-छोटे टिप्स देखकर इन्हें सीखते हैं तो यह उनके लिए बेहतर भविष्य और समय पर उपयोग आने वाला सिद्ध होगा।

कैम्प के दौरान स्कूली कक्षाओं में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को अध्यन के साथ साथ कुछ ऐसे तरीखे जो जीवन में किसी भी बिषम परिस्थिति में स्वंय की सुरक्षा के लिए अत्यधिक उपयोगी है जिनका उपयोग कर छात्र – छात्राएं कुछ बस्तुओं और ट्रिक्स से स्वंय व स्वंय के परिवार की सुरक्षा कर सकते है।

गणेशा ब्लेस्ड में आयोजित कैम्प में एनडीआरएफ की टीम व जिला पुलिस अधीक्षक ने अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं को विभिन्न तरीके जिनमें अचानक आग लग जाने पर हम किस तरह बचाब कर सकते है, किस तरह से जंगल में विषम परिस्थिति आने पर हम उसे पार कर सकते हैं, लकड़ी और पिलर का उपयोग कर किस तरह कर सकते हैं आदि विविध जानकारियों का डेमोंस्ट्रेशन विशेषज्ञों ने दिया। इस दौरान ग्वालियर से आई एनडीआरएफ और शिवपुरी की एसडीईआरएफ के टीम ने बच्चों को सुरक्षा के उपाय बताते हुए आगजनी,भूकंप सहित बाढ आने पर कैसे बचे यह बताया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *