युवक की करंट से मौत: जनपद अध्यक्ष के ससुर सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोलपठा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक की करंट लग जाने से मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में जनपद अध्यक्ष के ससुर सहित 6 लोगों के खिलाफ गैर इरादत हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले मृतक के समाज के लोगों ने नरवर थाने का घेराब किया था। इसके बाद पुलिस प्रेशर में आई और तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गोपाल पाल बिजली विभाग में ठेकेदारी करता है। यह ठेकेदार नरवर जनपद अध्यक्ष प्रियंका पाल के ससुर है। बताया गया है कि यह पूर्व विधायक और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के खास व्यक्ति है। इसके द्धारा अमोलपठा चौकी क्षेत्र में बिजली की लाईन का काम कराया जा रहा था। इस दौरान उसके यहां रवि शाक्य निवासी किशनपुर गांव कर रहा था।
काम करते समय अचानक लाईन में करंट आ गया और रवि खंबे से नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। अब इस मामले में गोपाल पाल का नाम आने पर पुलिस भी एकदम से एफआईआर दर्ज करने तैयार नहीं थी। जिसे लेकर नरवर में शाक्य समाज के लोग एकजुट हुए और उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। जिसके चलते नरवर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी जनपद अध्यक्ष के ससुर गोपाल पाल सहित 6 अन्य साथियों के खिलाफ शून्य पर मामला दर्ज कर असल कायमी के लिए अमोलपठा चौकी भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
