जमींन बेचकर अब रजिस्ट्री कराने तैयार नहीं: इसी बात को लेकर युवक को मारी गोली

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां अब सोनचिरैया अभ्यारण से जमींन की रजिस्ट्री से रोक हटते ही अब यहां एकदम से जमींन के भाव ने आसमान छू लिए है। जिसके चलते जो सौधे पहले हो गए उन्हें लेकर विक्रेता मुकरने लगे है। इसी के चलते आज एक घटना करैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हुई। जहां इसी जमीनी विबाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक में गोली मार दी।

जानकारी के अनुसार जयदेव कोली निवासी फतेहपुर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसने गांव के ही शिशुपाल नामदेव से डेढ़ साल पहले एग्रीमेंट पर साढ़े 4 बीघा जमीन खरीदी थी। शिशुपाल नामदेव गांव के दबंग कल्लू रावत के यहां रहता था। चूंकि उस समय सोनचिरैया अभ्यारण होने के चलते करैरा क्षेत्र के 42 गांव में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगी थी।

शिशुपाल नामदेव से जमीन खरीदने का एग्रीमेंट कर लिया था और उसे 4 लाख रुपए भी दे दिए थे। 2 माह पहले सोनचिरैया अभ्यारण को सरकार ने खत्म कर दिया था। इसके बाद फिर जमीनों की रजिस्ट्री होना शुरू हो गई थी। जयदेव ने बताया कि मैंने शिशुपाल नामदेव से साढ़े 4 बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराने के बात कही। रजिस्ट्री कराने की बात 14 दिसंबर को तय हुई थी। लेकिन शिशुपाल आनाकानी करने लगा और रजिस्ट्री नहीं कराई।

आज सुबह जब वह और उसका छोटा भाई रामू जमीन जोतने के लिए खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। उसी वक्त शिशुपाल नामदेव, कल्लू रावत, पर्वत रावत, गोटीराम रावत, रामलखन रावत ने मुझे, भाई और ट्रैक्टर के ड्राइवर को घेर लिया। जब मैंने जान बचाकर भागने की कोशिश की तो कल्लू रावत ने मुझे पैर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर अन्य खेत पर काम कर रहे किसान पहुंच गए। जिन्हें देख 5 लोग भाग गए।

तत्काल परिजन युवक को घायल अवस्था में उठाकर जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां उपचार के बाद करैरा थाना पुलिस ने पीडित युवक के बयानों के आधार पर आरोपी शिशुपाल नामदेव, कल्लू रावत, पर्वत रावत, गोटीराम रावत, रामलखन रावत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *