पोहरी में PDS माफिया विनोद धाकड डकार गया गरीबों का 4 लाख का राशन, FIR

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव से आ रही है। जहां राज्यमंत्री सुरेश धाकड के क्षेत्र में उनकी नाक के नीचे पीडीएस माफिया 4 लाख रूपए का राशन डकार गया। इस मामले की शिकायत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने इस मामले में लिखित में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार पोहरी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र सिंह दागी (डीएस दागी) पुत्र आशाराम दांगी उम्र 60 साल नि. पंचशील नगर सिविल लाईन दतिया हाल निवासी कनि​ष्ठ आपूर्ति अधिकारी पोहरी ने ​पोहरी थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि संचालन वनोपज सहकारी संस्था भटनावर से हटाकर प्राथ. कृषि शाख सहकारी संस्था भटनावर द्वारा संचालित शा. उचित मूल्य की दुकान भटनावर (0501034) में अटैच कर दिया गया।

दिनांक 09.12.2022 को कनिष्ठ आपूर्ति अधकारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोहरी को प्रतिवेदन प्रेषित किया कि दिनांक 06.12.2022 को वनोपज सहकारी संस्था भटनावर के विक्रेता विनोद धाकड से झिरी उचित मूल्य की दुकान की राशन सामग्री प्राथ. कृषि शाख सहकारी संस्था भटनावर के समिति प्रबंधक श्री सत्यवीर यादव को प्रभार में दिलवाई गई जिसमें झिरी उचित मूल्य की दुकान की पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टोक से कम मात्रा बाजरा 331 किलोग्राम, कैरोसिन 389 लीटर, मूंग 1035 किया.. गेहूं 4241 किग्रा चावल 5934 किग्रा., शक्कर 04 किग्रा, नमक 191 किग्रा विनोद धाकड़ द्वारा दी गई। विनोद धाकड विक्रेता द्वारा राशन सामग्री खुर्द बुर्द कर राशन सामग्री का अपयोजन कर लिया है।

इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने सैल्समैन​ विनोद धाकड के खिलाफ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। यहां बता दे कि पोहरी क्षेत्र में राशन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। वह यहां राजनेतिक सरंक्षण के आधार पर अपनी दुकानों को सजाए हुए है। वह जब नेताओं का भ्रमण होता है तो वह उनका स्वागत सत्कार कर अधिकारीयों को दबा देते है। जिसके चलते इस क्षेत्र में पीडीएस की दुकानों पर जमकर भ्रष्टाचार जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *