OBC हॉस्टल की छात्राएं पहुंची कलेक्टर के पास जमकर हंगामा , बोली तोमर मेडम परेशान करती है, धमकी दे रही है

शिवपुरी। आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास शिवमंदिर टॉकीज के सामने संचालित शासकीय ओवीसी छात्रावास की छात्राओं ने एससीएसटी छात्राबास की अधीक्षका पर मारपीट और छात्राओं को डांटने खेलने नहीं देने के आरोप लगाए है। छात्राओं का आरोप है कि उनके हॉस्टल की एक छात्रा खेलते में गिर गई थी। इस बात को लेकर वह जबरन हमें परेशान कर रही है। वहां सीसीटीव्ही लगे है उसमें वह चैक कर सकती है कि आखिर वह गिरी कैसे।
दरअसल आज कलेक्टर के पास पहुंची शासकीय ओबीसी छात्रावास की लगभग आधा सैंकडा छात्राओं ने बताया है कि उनके हॉस्टल से लगा हुआ एससीएसटी बालिका छात्रावास है। इस हॉस्टल में उन्हें खेलने के लिए जगह नहीं है। जिसके चलते दोनों का ग्राउण्ड एक ही है। बीते रोज उनके एक हॉस्टल की छात्रा खेलते में गिर गई। जिसके चलते उस छात्रावास की अधीक्षका मोनिका तोमर आई और वहां आकर हमारे हॉस्टल में हंगामा करते हुए कहने लगी कि तुमने हमारे हॉस्टल की लडकी की छाती पर पैर रखकर उसके साथ मारपीट की है।
छात्राओं का आरोप है कि उसके बाद उन्होंने पुलिस बुला ली और हमें धमकाने लगी कि वह उन सब की जिंदगी बर्वाद कर देगी। साथ ही उन्हें कोर्ट के चक्कर कटवाएंगी। इस बात का विरोध किया तो अधीक्षका ने हमे रेलिंग में से खींचने का प्रयास किया। छात्राओं ने कलेक्टर से इस छात्राबास की अधीक्षका मोनिका तोमर को हटाने की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया। जहां कलेक्टर ने छात्राओं की बात को पूरी गंभीरता से सुना और मामले की जांच कराकर कार्यवाही की बात कही।