4 माह की प्रेग्नेंट महिला को बाईक पर बिठाकर ले गया आरोपी, छेडछाड की, चिल्लाई तो पति आया, पति को जमकर पीट दिया

शिवपुरी। खबर जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के डाबरपुरा गांव से आ रही है। जहां एक 4 माह की प्रेग्नेट महिला के साथ गांव के ही आरोपी ने छेडछाड करते हुए मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब महिला चिल्लाई तो उसका पति भी आ गया और आरोपीयों ने पति के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार डावरपुरा जो कि गोवर्धन थाना क्षेत्र में आता है वहां की रहने बाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि वह 4 माह की प्रेग्नेंट है। बीते रोज उसके गांव का ही आरोपी रोविन्द्र बेडिया आया और उससे कहा कि वह उसके साथ चले वह उसे खेत से बापिस छोड जाएगा। जिसपर से महिला ने मना किया तो आरोपी जबरन महिला का हाथ पकडा और उसे ले जाने लगा।
जब महिला चिल्लाई तो उसका पति आया। पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी रोविंद्र के अन्य साथी विशाल बेड़िया पुत्र नंदा बेड़िया, सुक्खा बेड़िया पुत्र नंदा बेड़िया, नीरज बेड़िया, मलखान बेड़िया व जगदीश बेड़िया का लड़का सन्नी, दिनेश कुल्हाड़ी फरसा लेकर आए और बुरी तरह से मारपीट कर दी जिससे महिला एवं महिला के पति भाई दशरथ, गणेश कुशवाह, अमृतलाल आदि पर हमला कर दिया वही महिला ने बताया कि राजीनामा के लिए दबाव बना रहे हैं वहीं एफआईआर में अन्य आरोपियों के नाम भी नहीं बढ़ाए गए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।