आज शहर में इस क्षेत्र की रहेगी बिजली गुल

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.परिच्छा(भटनावर) फीडर पर 13 दिसंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.परिच्छा(भटनावर) फीडर के बंद रहने से 13 दिसंबर प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परिच्छा, चकराना, राठखेड़ा एवं छर्च फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *