BREAKING NEWS : 9 तारीक से जिला चिकित्सालय के बेड से गायब युवक की लाश वार्ड के टॉयलेट में मिली, पेट दर्द के लिए भर्ती हुआ था

शिवपुरी। अभी अभी खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जिस जिला चिकित्सालय का दौरा कल कलेक्टर ने किया था और व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने की हिदायत दी थी आज उसी जिला चिकित्सालय में 3 दिन से अस्पताल से गायब एक युवक की लाश मिली है। इस लाश के मिलने से पूरे जिला चिकित्सालय में हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार बीते 9 तारीक को देवीलाल शाक्य पुत्र तेजराम शाक्य उम्र 35 साल निवासी कमलागंज को पेट में दर्द हुआ था। जिसके चलते उसे परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां भर्ती कराकर परिजन घर खाना लेने और इसके साथ के लिए पत्नि को बुलाने गए और जब लौटकर आए तो देवीलाल नहीं था। जिसके चलते परिजनों ने उसे हर संभव जगह तलाशा परंतु देवीलाल कही नहीं मिला। अस्पताल के स्टाफ से पूछा तो वह भी कुछ नहीं बता सके।
उसके बाद परिजनों को लगा कि कही उसे मेडीकल कॉलेज तो रैफर नहीं कर दिया और वह मेडीकल कॉलेज पहुंचे और पूरे मेडीकल कॉलेज में उसे खोजा। परंतु वह वहां भी नहीं मिला तो दूसरे दिन परिजनों ने इसकी गुमसुदगी सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। जहां परिजन उसे हर जगह खोजते रहे। आज जब परिजन फिर खोजते खोजते पहुंचे तो देखा कि सर्जीकल वार्ड में वह भर्ती था उसी सर्जीकल वार्ड की एक टॉयलेट का गेट लगा है। परिजनों ने उपर से झांककर देखा तो उसमें देवीलाल की लाश मिली।
तत्काल पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया तो पुलिस ने मामले में पैनल से जांच कराने का आश्वासन दिया तक जाकर लाश को पीएम के लिए भिजवाया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि मृतक की दो बेटी मुस्कान उम्र 16 साल और प्रियंका उम्र 13 साल के साथ साथ एक 3 साल का बेटा विवेक भी है। बताया गया है मृतक का भाइर्ग् अमरसिंह युवक को भर्ती कराने जिला चिकित्सालय आया था। जहां उसे बेड पर भर्ती कराकर मृतक की पत्नि पिंकी शाक्य को लेने घर चला गया था। जब पिंकी और उसका भाई अमरसिंह लौटकर आए तो देवीलाल बेड पर नहीं मिला।
इस घटना ने जिला चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर सबाल खडे कर दिए है। यहां जिला चिकित्सालय में सफाई किस स्तर की होती होगी कि तीन दिन से कोई इस टॉयलेट को साफ करने तक नहीं पहुंचा। दूसरी और कल कलेक्टर भी यहां गए और साफ सफाई के लिए अस्पताल के जिम्मेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए थे। उसके बाबजूद भी इस बाथरूम में कोई नहीं गया। अगर कोई सफाईकर्मी इसे देखता तो इसका पहले ही पता चल सकता था।
इनका कहना है
हमारे यहां इस मामले की 10 दिसंबर को गुम इंसान दर्ज की थी। उसके बाद से इसकी तलाश परिजन और पुलिस कर रही थी। आज परिजनों ने ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी कि उसकी लाश जिला चिकित्सालय के टॉयलेट में है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया है। इसका पीएम हम पैनल से करा रहे है।
रामेश्वर शर्मा,उपनिरीक्षक सिटी कोतवाली शिवपुरी।
इस मामले में हम जांच करा रहे है कि आखिर इस बाथरूम में तीन दिन से कोई सफाई कर्मी क्यों नहीं पहुंचा। हम पूरी जांच करा रहे है। साथ ही यह भी पता लगा रहे है कि आखिर ड्यूटी डॉक्टरों ने इसके गायब होने की खबर दी है या नहीं। अब जो भी होगा हम इसकी पूरी जांच कराएंगे।
डॉ रामकुमार चौधरी,सिविल सर्जन शिवपुरी।
वीडियों खबर यहां देखें