पुलिस ने निकाला सट्टाकिंग खचेरा का जुलूस: थाने से न्यायालय तक पैदल लेकर गई पुलिस

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते लंबे समय से सट्टा किंग रहे जुगल खचेरा को आज फिजीकल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला है। पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालते हुए पैदल पैदल फिजीकल थाने से न्यायालय तक लेकर गई। जहां उसे न्यायालय में पेश किया। यह आरोपी जिला बदर होने के बाद भी नहीं सुधरा और अपने घर से ही सट्टे का कारोबार कर रहा था।
जानकारी के अनुसार जुगल राठौर उर्फ खचेरा फिजीकल थाना क्षेत्र में सट्टा किंग बना हुआ है। इस आरोपी के घर पहले भी तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मो युसुफ कुर्रेशी छापेमार कार्यवाही करते हुए इसे गिरफ्तार कर चुके है। उसके बाबजूद भी आरोपी नहीं सुधरा और जेल से निकलने के बाद फिर इसने अपने पैर फैलाते हुए सट्टे का कारोबार जमा लिया था। आज पुलिस ने जब कार्यवाही को अंजाम दिया तब यह आरोपी अपने घर में आराम फरमा रहा था। बताया गया है कि पुलिस ने आज इस सटोरिए को सट्टे के मामले में नहीं बल्कि चेक बाउंस के मामले में एक वांरट होने के चलते पकडकर कार्यवाही की है।
यहां बता दे कि सट्टा किंग जुगल खचेरा पर सट्टे के कई मामले दर्ज हाने के साथ साथ आम्र्स एक्ट सहित कलेक्टर द्धारा जिला बदर भी किया जा चुका है। उसके बाद भी यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार जेल से बाहर आते ही यह सट्टे का कारोबार प्रारंभ कर देता है।