शादी के बाद शिवानी अपने BF से बात करती थी,इसलिए पति ने गला दबाकर हत्या कर दी थी, गुमराह करने बोला कि हीटर से करंट लग गया था

पिछोर। आज पिछोर पुलिस ने एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश पीएम रिपोर्ट आने के बाद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते तीन दिन पहले ग्राम शाजापुर के निवासी सुनील जाटव ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नि शिवानी जाटव उम्र 22 साल अपने घर में हीटर पर खाना बना रही थी। तभी उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पीएम कराया।
जब पीएम रिपोर्ट आई तो सामने आया कि उक्त महिला की मौत करंट लगने से नहीं बल्कि गला दबाकर की गई है। जिसपर से पुलिस ने महिला के पति सुनील जाटव से पूछताछ की तो युवक पुलिस को गुमराह करता। परंतु जब एसआई चेतन शर्मा ने अपनी स्टाईल में युवक से पूछताछ की तो युवक टूट गया और उसने बताया कि उसकी शादी को दो साल हुए थे।
शादी के बाद से उसकी पत्नि आए दिन अपने बीएफ से फोन पर बात करती थी। जिसे लेकर वह कई बार उसे समझा चुका था। परंतु वह नहीं मानी और तीन दिन पहले भी जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नि उसके बीएफ से बात कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में विबाद हो गया और युवक ने अपनी ही पत्नि का गला घोटकर हत्या कर दी। फिर मामले को छुपाने के लिए उसने यह कहानी रची।
बताया गया है कि आरोपी इससे पहले भी अपनी पत्नि को कई बार मारने की कोशिश कर चुका है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उसके खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।