BREAKING NEWS: UP से मूंगफली का TRUCK लूटकर लाए, क्लीनर की लाश सिंध में फैंक गए ,15 दिन पुरानी लाश मिली, ड्रायवर अभी लापता

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र मछली ढाबा के पास सिंध नदी से आ रही है। जहां आज एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को जैसे ही लाश मिली पुलिस ने लाश की शिनाक्त का प्रयास किया। परंतु लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी। उसके बाद पुलिस ने यूपी पुलिस से सहयोग लेकर जब जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त लाश यूपी से लूटे गए मूंगफली के ट्रक के क्लीनर की है। पुलिस ने तत्काल मृतक के परिजनो को सूचना दी। परिजन अब अमोला आ गए है और युवक की शिनाक्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार आज अमोला पुलिस को सूचना मिली कि मछली ढाबा के पास एक लाश पडी हुई है। यह लाश लगभग 15 से 20 दिन पुरानी है। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और जब जाकर देखा तो यह लाश बुरी तरह से सड रही थी। जब पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और फोटो भेजे तो सामने आया कि उक्त लाश एक ट्रक के क्लीनर की है।
बताया गया है कि बीते 21 22 तारीक को कानपुर के औरया से एक मूंगफली से भरा ट्रक लूटकर ट्रक के ड्रायवर और क्लीनर का अपहरण कर लिया था। इस मामले की शिकायत ट्रक के मालिक ने औरया थाने में की थी। उसके बाद पुलिस ट्रक के दोनों कर्मचारी और ट्रक की तलाश में घूम रही थी। आज ट्रक के क्लीनर जीतू अहिरवार निवासी लक्ष्मीपुर कानपुर की लाश अमोला थाना क्षेत्र के सिंध नदी में मिली है। बताया गया है कि आरोपी लुटेरों ने क्लीनर की हत्या कर इस लाश को यहां फैंका है। अभी ट्रक का ड्रायवर भी गायव है। पुलिस अब ड्रायवर को खोज रही है। इस मामले में अमोला पुलिस ने शून्य पर कायमी कर असल कायमी के लिए मामले को कानपुर भेज दिया है।
