GIRL’S SCHOOL की छात्राओं को सरपंच लिखी CAR परेशान कर रही थी, आज अपहरण का प्रयास किया, पुलिस ने प्लानिंग से दबौच लिया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक कार से शहर में स्कूल जाने बाली छात्राओं को परेशान करने बाले मनचलों को पकडा है। उक्त आरोपी कार से छात्राओं का पीछा करते थे और उन्हें देखकर अश्लील कमेंट करते थे। साथ ही वह छात्राओं से उनका नंबर मांगते थे। इस मामले की शिकायत छात्राओं ने अपने परिजनों से की। जहां परिजनों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली में की। जहां कोतवाली पुलिस ने इस मनचलों को सबक शिकाने के लिए आज जाल तैयार किया। और आरोपी इस जाल में फंस गए।
जानकारी के अनुसार शहर कन्या विद्यालय टेकरी पर पढने बाली कक्षा 10 की छात्रा जो कि शक्तिपुरम कॉलोनी खुडा पर रहती है। उसने बीते रोज अपने परिजनों को बताया कि दो मनचले युवक बीते 4 दिन से उन्हें परेशान कर रहे है। वह रास्ते में उसके साथ छेडछाड करते है। इसके चलते परिजनों ने पूरा मामला कोतवाली पुलिस को बताया। कोतवाली पुलिस ने मासूम छात्राओं को बुलाकर पूरा प्लान तैयार किया और इन्हें जाल में फंसाने की तैयारी की।
इस प्लान के तहत मासूम छात्राएं जैसे हमेशा जाती है बैसे ही जाएगी और उनके पीछे पुलिस रहेगी। उसके बाद आज शाम 4 बजे मासूमों की छुट्टी हुई और वह नोमर्ल तरीके से अपने घर के लिए रबाना हुई। छात्र के पिता और उसका भाई दोनों छात्राओं के पीछे पीछे नार्मल तरीके से चलने लगे। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह छात्राएं सर्किट हाउस के पास पहुंची आरोपी अपनी कार से आ गए और छात्राओं से उनका मोबाईल नंबर मांगने लगे। साथ ही आरोपी छात्राओं से कहने लगे कि वह कार में बैठ जाए।
जैसे ही आरोपीयों को पिता और उनके साथी ने देखा तो उन्होंने दौड लगाकर आरोपीयों को पकडना चाहा। परंतु आरोपी युवक पिता को चकमा देकर भागने लगे। तत्काल पीछे से आई पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपीयों को पकड लिया। और दोनों को पकडकर उनकी रेनॉल्ड कंपनी की कायगर कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 0446 के साथ थाने ले आई।
जहां जब पुलिस ने दोनों आरोपीयों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम अनिल धाकड पुत्र चंदन धाकड़ निवासी रातौर गांव और सचिन धाकड़ पुत्र इंद्रजीत धाकड़ निवासी तेंदुआ बताया। पुलिस ने जब दोनों आरोपीयों से पूछताछ की तो आरोपी अनिल धाकड ने पुलिस को बताया कि वह कार उसी की है और उसके पिता सरपंच है। पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना है
इस मामले में पुलिस दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनकी कार को भी जप्त कर लिया है। इस मामले में छात्रा की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
अमित भदौरिया,टीआई,सिटी कोतवाली शिवपुरी।