5 माह से राशन नहीं मिलने से नाराज 5 सैकडा किसानों ने किया हाईवे जाम, फूड अधिकारी को मौके पर बुलाने को लेकर अडे

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के बदरवास गांव से आ रही है। जहां 5 माह से राशन न मिलने को लेकर लगभग 5 सैंकडा ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पीडीएम माफिया राशन नहीं दे रहा है। जिसके चलते उन्होंने पिछोर भौंती रोड हाईवे पर पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। परंतु ग्रामीण कुछ भी सुनने तैयार नहीं है। वह फूड अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अडे है।

ग्रामीणों ने चक्काजाम करते हुए बताया है कि पीडीएस माफिया ने उनके हक का राशन डकार लिया है। बीतें 5 माह से उन्हें राशन नहीं मिला है। जबकि शासन की ओर से उन्हें हर माह 2 महीने का राशन आ रहा है। परंतु यहां न तो पब्लिक को फ्री बाला राशन मिल रहा है और न ही पैसे बाला। जिसे लेकर वह कई बार शिकायत कर चुके है। परंतु यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी के चलते ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है।

यहां बता दे कि यह चक्काजाम दरअसल ग्राम पंचायत बदरवास में प्राथमिक लघु वनोउपज समिति मानपुरा के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक की मनमानी के चलते हो रहा है। यहां सेल्समैन व प्रबंधक की मिलीभगत के चलते कई महीने से गरीबों को राशन नहीं दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि राशन न मिलने की कई शिकायतें संबंधित अधिकारियों से की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजदूरी इतनी निकल नहीं रही है कि बच्चों का पेट भर सकें। प्राथमिक लघु वन उपज समिति मनपुरा के प्रबंधक अमर सिंह परिहार व सेल्समैन मिलकर गरीब जनता के कई माह के राशन को हड़प लिया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त समिति द्वारा कई राशन की दुकानें संचालित की जाती हैं। इन पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे, इसकी शिकायतें भी हुई लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि दुकान संचालक के हौसले इतने बढ़ गए कि वह अब गरीबों के तीन से पांच माह के राशन को हड़पने लगा है।

फूड अधिकारी अभिषेक दुबे का कहना है कि बदरवास में ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम की सूचना प्राप्त हुई है जाम लगाने का कारण राशन न मिलना बताया गया है। वह स्वयं बदरवास गांव पड़ताल के लिए पहुंच रहे है। पड़ताल में जो तथ्य सामने निकलकर आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हांलाकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण रोड पर चक्काजाम किए हुए और फूड आॅफीसर को बुलाने की मांग पर अडे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *