टेकरी बाजार में तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में लगी आग ,बमुश्किल पाया आग पर काबू

शिवपुरी। आज शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार टेकरी बाजार में उस समय हडकंप मच गया जब वहां लगे ट्रांसफार्मर में तेज धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते यह आग तारों ने पकड ​ली। गनीमत रही कि समय रहते दुकानदारों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई। तक कही जाकर आग को बुझाया।

जानकारी के अनुसार टेकरी बाजार पुलिस सहायता केंद्र के पास लगे ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ शॉर्ट-सर्किट हुआ था। तेज आवाज सुन दुकानदार घबरा गए। दुकानदार कपिल ने बताया कि आवाज सुनकर जब उन्होंने दुकान से बाहर आकर देखा तो बिजली ट्रांसफार्मर में लगे बिजली के तारों में आग भड़क रही थी। तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई को बंद कराया। इसके बाद पानी और मिट्टी डालकर बिजली के तारों में भड़की आग को बुझाया गया।

शिवपुरी का टेकरी बाजार शहर का सबसे व्यस्ततम बाजार माना जाता है। बाजार में संकरी गली होने के चलते अक्सर भीड़भाड़ बनी रहती है। इससे पहले भी आगजनी की कई घटनाएं इस बाजार में हो चुकी है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *