खेत में खडे गेंहू को लेकर विबाद: चाचा भतीजे में खूनी संघर्ष ,चाचा ने भतीजी बहू को भी नहीं छोडा, जमकर मारपीट

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के लहर्रा गांव से आ रही है। जहां खेत में खडी गेंहू की फसल को उखाडने को लेकर चाचा और भतीजे के बीच खूनी संघर्ष हो गया है। इस संघर्ष में चाचा ने अपनी ही भतीजी बहु,भाभी की जमकर मारपीट कर दी। इस हादसे में दोनों पक्षों से महिलाएं एवं पुरूष घायल हो गए। इस मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार ब्रसभान लोधी निवासी लहर्रा और उसके चाचा जगदीश लोधी निवासी लहर्रा के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों ने अपने खेत में गेहूं की फसल की है। ब्रसभान ने आरोप लगाते हुए बताया है कि बीते रोज दोपहर उसका चाचा जगदीश लोधी, इंदर सिंह, मीरन सिंह लक्ष्मीबाई खेत पर थे। वह भी अपने भाई नवल सिंह, भाई कृष्णा, पत्नी पानकुअंर और मां लक्ष्मी भी खेत पर काम कर रहे थे। तभी उसके चाचा ने विवाद की फिर से शुरुआत कर दी।

ब्रसभान ने बताया कि उसके चाचा और परिजन मेरे खेत में खड़े गेंहू को उखाड़ने लगे, जब उन्हें रोका तो गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका वीडियो मेरे भाई द्वारा बनाया जा रहा था। इसी बात भड़के चाचा और उसके परिजनों ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। मारपीट में वह और उसके दोनों भाई सहित पत्नी और मां को गंभीर चोटें आई है।

ब्रसभान लोधी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की। पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि दोनों पक्षों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गईं है। हम इस मामले की जांच करा रहे है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *