करैरा से भितरवार जा रही यात्री बस असंतुलित होकर सडक से उतरी ,झाडियों में अटक गई

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के गधाई गांव से आ रही है। जहां आज एक यात्री बस असंतुलित होकर सडक से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि बस रोड से उतरकर झाडियों में अटक गई बरना बडा हादसा तय था। इस हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। परंतु इस हादसे में सभी पूरी तरह से सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करैरा से भितरवार जा रही बस हाजी नगर के आगे गधाई गांव के पास अनियंत्रित होकर सडक से नीचे उतर गई। यह तो अच्छा हुआ कि बस पलटी नहीं और झाडिय़ों में जाकर अटक गई। लेकिन इससे बस में बैठी सवारियों में हड़कम्प मच गया। लेकिन अच्छा यह हुआ कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। उक्त बस शीतला कम्पनी की बस थी और करैरा से भितरवार जा रही थी।
Advertisement
