सर्व सेन समाज ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का किया स्वागत

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल के विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान सर्व सेन समाज जिलाध्यक्ष रामकिशन सेन के निज निवास पर पहुंची जहां सर्व सेन समाज द्वारा उनका आतिशी स्वागत किया गया तथा शॉल श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

इसके बाद उन्होंने सेन समाज के लोगों से मुलाकात कर विभिन्न विकास सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर सेन समाज की ओर से कैलाश सेन, धनीराम सेन, धन्नू सेन, नारायण सेन, नवनीत सेन, गोलू सेन, पंकज सेन, पवन सेन, सोनू सेन, महेश सेन, राकेश सेन बड़ौदा गोलू सेन, बंटू सेन, लाला सेन, गजेंद्र सेन, लालू सेन, नयन सेन, यश सेन, रिंकू सैन, दीपक सेन, ग्यासी सेन, सेवक सेन, दौलत सेन, निरपत सेन सहित समस्त सेन समाज उपस्थित रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *