सडक हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग,पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के राजा की मुडेरी गांव से आ रही है। जहां आज गांव में उस समय मातम पसर गया जब एक मासूम की मौत की खबर गांव में आई। सडक हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया। यह मासूम घर में इकलौता था और कुछ दिनों पहले उसके पिता की भी मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार मलखान जाटव पुत्र उत्तम जाटव उम्र 26 साल निवासी भौराना बीते रोज शिवपुरी आया था। शाम को वह बाजार से खरीददारी कर बापिस अपने गांव जा रहा था। तभी राजा की मुडेरी के पास ठाकुर बाबा मंदिर के यहां रपटे पर मलखान की बाईक का सतुलन बिगत गया और बाईक पुलिस में घुस गई। स्थानीय लोग युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए। परंतु युवक की मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
बताया गया है कि मलखान परिवार का इकलौता सहारा था। मलखान के पिता की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। मां अच्छे से दिखाई नहीं देता। मलखान की दो छोटी बहन और तीन बच्चे हैं। इन सभी के पालन पोषण की जिम्मेदारी मलखान पर ही थी। मलखान खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। इस हादसे में मलखान की मौत से के बाद घर का चिराग बुझ गया जिससे पूरे गांव में मातम परस गया है।