BREAKING NEWS: गिरर्राज जी से लौट रहे शिवपुरी के राठौर परिवार की बुलेरो आईशर में घुसी, 3 की मौत 6 घायल

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ख़ूबत घाटी से आ रही है। जहाँ आज एक अनियंत्रित बुलेरो एक आयशर ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बुलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर मृतको को सतनवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया ओर घायलों को मेडीकल कॉलेज पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार बुलेरो क्रमांक एमपी 33 सी 8310 में शिवपुरी का एक राठौर परिवार गोवर्धन परिक्रमा लगाने गया था। लौटने समय ख़ूबत घाटी में एक आयशर को ओवरटेक करने के फेर में गाड़ी आयशर में पीछे से जा घुसी।
यह हादसा इतना जबरदस्त था कि बुलेरो में सवार शांति राठौर पत्नी रामप्रसाद राठौर उम्र 55 साल, परमानंद पुत्र बंटी राठौर उम्र 35 साल निवासी मनियर, अनुराज राठौर उम्र 15 साल निवासी मनियर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए है। जिनमें से 3 की गंभीर हालात को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया है। साथ ही 2 घायलों को मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।