पडोरा तिराहे पर अज्ञात वाहन ने युवक को बुरी तरह रौंदा, मौके पर मौत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा तिराहे से आ रही है। जहाँ एक अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुँची ओर लाश की शिनाख्त की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि लगभग 2 बजे पडोरा तिराहे पर एक युवक की किसी अज्ञात वाहन के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त का प्रयास किया तो पता चला कि युवक का नाम दुर्गेश नामदेव है जो कि जौरा जिला मुरैना का निवासी है।
बताया जा रहा है कि युवक संभबत इंदौर जा रहा था। जहाँ वह बस से उतारकर कुछ सामान लेने रोड क्रॉस कर रहा था तभी यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement