विश्वविजेता मुस्कान का पटेल पार्क में हुआ अभिनंदन, सेल्फी लेने को आ​तुर दिखे छोटे और बडे

शिवपुरी। शिवपुरी के ग्राम मझेरा की रहने वाली मुस्कान जो हाल ही में न्यूजीलैंड से पावर लिफ्टिंग कॉमनवेल्थ में 4- 4 गोल्ड मेडल जीतकर लौटी है, उसका रविवार शाम पटेल पार्क में पटेल पार्क विकास समिति द्वारा अभिनंदन किया गया। अभिनंदन से पूर्व मुस्कान ने उपस्थित जनों के बीच किए गए संघर्ष से लेकर विजय पताका फहराने तक की समूची कहानी बया की, साथ ही उनके पिता दारा मोहम्मद ने भी जनता से मुस्कान को यहां तक पहुंचाने के लिए किए गए संघर्ष की कहानी साझा की।

मुस्कान का अभिनंदन वार्ड 31 के पार्षद पंकज शर्मा और वार्ड 20 के पार्षद विजय शर्मा के साथ पटेल पार्क विकास समिति के संरक्षक अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया।मुस्कान को पुष्प गुच्छ शाल श्रीफल के साथ-साथ एक प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम समाप्त होते ही छोटे से लेकर बड़े तक सभी मुस्कान के साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखे। बच्चों और बड़ों का अपने प्रति स्नेह देखकर काफी उत्साहित नजर आई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *