महिला सरपंच को सचिव नहीं करने दे रहा सरपंची, कलेक्टर से शिकायत

शिवपुरी। आज जनसुनवाई में एक महिला सरपंच ने अपने ही सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला सरपंच का आरोप है कि सचिव ने जबरदस्ती कागजों पर साईन करा लिए और उसके खाते से पैसे निकाल लिए। इस मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

मामला शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के ग्राम गजोरा का है। सरपंचिका सखी आदिवासी का कहना है कि ग्राम सचिव चंद्रभान सिंह यादव मुझे सरपंची ही नहीं करने देता जबरदस्ती कागजों पर मेरे साइन करवा लेता है। वहीं दूसरी ओर ग्राम के लोग मुझे सिकायत करते हैं कि सचिव हर काम के पैसे लेता है अगर मैं उसे रोकने की कोशिश करती हूं तो बोलता है शांत बैठी रह सरपंची में करूंगा। जिसकी शिकायत करने सरपंच सिखा आदिवासी ने कलेक्टर से की। जहां कलेक्टर ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *