महिला बोली: नौकरी के नाम पर अहमदाबाद में एक माह तक RAPE , पुलिस बोली: महिला ब्लैकमेल कर रही है

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के चमरौआ मजरा डगरिया से आ रही है। इस गांव की निवासी एक महिला ने गांव के दो आरोपीयों पर रेप सहित उसे बेचने के आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत महिला ने आज पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है। इस मामले में थाना प्रभारी ने महिला द्धारा युवक को ब्लैकमेल करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार आज एक विवाहिता महिला ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को शिकायत करते हुए बताया है कि आदेश लोधी पुत्र पंचम सिंह लोधी उसे 11 मई 2022 को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ अहमदाबाद ले गया। उसके बाद आरोपी लगातार 1 माह तक उसके साथ रेप करता रहा। पीडिता ने बताया है कि उसके बाद उसने अपने पति को फोन लगाकर कहा कि उसे आदेश लोधी ने रन्नौद थाना क्षेत्र के वमना गांव के सोनू मेहते को 1 लाख रूपए में बेच दिया था। जहां आरोपी सोनू मेहते ने भी उसके साथ रेप किया।
पीडिता ने पूरी बात अपने पति को फोन लगाकर बताई। उसके बाद उसका पति पुलिस लेकर सोनू मेहते के यहां से उसकी पत्नि को बरामद करके लाए। परंतु उसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी के बयान लेकर उसे जाने दिया। पीडिता का आरोप है कि दोनों आरोपीयों ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है। परंतु पुलिस दोनों आरोपीयों को बचाने का प्रयास कर रही है।
इस मामले में थाना प्रभारी तिमेश छारी ने बताया है कि महिला युवक को ब्लैकमेल कर रही है। बीते दिनों महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। जिसकी पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद महिला के बापस आने पर उसके बयान लिए। जिसमें महिला ने रेप की कोई बात नहीं कही। महिला ने फिर शिकायत की तो हमने फिर महिला पुलिस को बुलाकर महिला के रिकोर्डेड बयान लिए है। उसमें भी महिला ने रेप की कोई घटना नहीं बताई है। महिला अब जिन पर आरोप लगा रही है उनसे पैसे मांगकर ब्लैकमेल कर रही है। हम मामले की जांच कर रहे है।