हवाई पट्टी पर खडे रेत, ईट के डंपरों और ट्रकों पर रणवीर सिंह यादव ने ठौंके चालान

शिवपुरी। आज यातायात थाना पुलिस ने रेत डंपरों और ट्रकों पर चालनी कार्यवाही की है। इन डंपर चालकों ने हवाई पट्टी के पास रोड पर डंपर खडे कर मंडी सजा रखी थी। जिसके चलते इनपर कार्यवाही की गई है।
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि कुछ लोग हवाई पट्टी क्षेत्र में रेत, गिट्टी और ईटो से भरे डंपर खड़े करते है। यहां अस्थाई और अवैध मंडी का संचालन करते है। जबकि प्रशासन ने इस मंडी का स्थान अलग जगह नियत किया है। इसके कारण इस रोड से निकलने वाले छोटे-बड़े वाहन, स्कूली बसों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों से हादसे की भी आशंका बनी रहती है। आज रेत,गिट्टी, ईंटो से भरे चौदह ट्रक, डंपर पर 7 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। यातायात प्रभारी ने बताया इन सड़क किनारे खड़े वाहनों को काफी शिकायत दर्ज कराई गई थी। आज सभी वाहन मालिकों हिदायत भी दी गई है कि अगर भविष्य में अगर इस रोड पर वाहनों को खड़ा किया तो ट्रकों को जब्त कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसमें उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
विदित हो कि हवाई पट्टी से झांसी तिराहा के बीच सड़क का निर्माण कार्य कई सालों बाद शुरू किया गया है, लेकिन ठेकेदार सड़क बनाने से पहले बीच सड़क पर डिवाइडर बना रहा है। इसके चलते हादसे की संभावना और जाम की स्थिति अक्सर बनती है। ऐसे में रेत, गिट्टी, ईंट से भरे डंपर ट्रक सड़क किनारे खड़े हो जाते हैं। जिनसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी की शिकायत यातायात पुलिस में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद आज यातायात पुलिस ने कार्रवाई की।