मौसी की शादी में शामिल होने आया युवक,चोर ने जेब से आईफोन चुरा लिया, CCTV में कैद चोर

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के राजेश्वरी मंदिर से आ रही है। जहां तीन अज्ञात चोरों ने अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आए एक युवक का आईफोन चोरी कर लिया है। इस मामले की भनक युवक को उस समय लगी जब उसने अपनी जेब चैक की। तत्काल युवक ने मंदिर प्रांगण में लगे सीसीटीव्ही खंगाले तो पता चला कि आरोपीयों ने बडी सफाई से युवक का मोबाईल चुराया है। चोर मुंह पर मास्क लगाए हुए था। जिसके चलते उसका चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। प
जानकारी के अनुसार राज योगी उम्र 18 साल निवासी ईसागढ जिला अशोकनगर अपनी मौसी की शादी में शामिल हाने के लिए शिवपुरी आया था। वह आज माता पूजन के कार्यक्रम के लिए राजेश्वरी मंदिर पहुंचा था। तभी कार्यक्रम में नाच-गाना चल रहा था इसी दौरान एक अज्ञात युवक ने मेरी जेब में रखा मोबाइल निकाल लिया और मुझे इस बात की भनक तक नहीं लगी। कुछ देर बाद जब मुझे फोन की जरूरत पड़ी तो पाया कि मेरी जेब में फोन नहीं था। जिसके चलते युवक ने आस-पास तलाश किया तो फोन नहीं मिला। यह बात उसने अपने परिजनों को बताई। इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया था राजेश्वरी मंदिर के परिसर में एक अज्ञात युवक उसकी जेब से मोबाइल को निकालते हुआ दिखाई दिया।
सीसीटीव्ही में चोर जेब से मोबाइल निकालने के बाद चोर बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके दो साथी बाइक से बाहर खड़े हुए दिखाई दिए तीनों अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर निकल गए। राज ने बताया कि गुरुद्वारा चौराहे सहित अग्रसेन चौराहे पर लगी सीसीटीवी की यूनिट खराब होने के चलते बाइक सवार चोर किस दिशा में निकले इसकी पहचान नहीं हो सकी। मोबाइल चोरी की शिकायत उसने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है।
इस वारदात में चोर द्वारा मुँह पर कोरोना काल के दौरान लगाए जाने वाले मास्क का उपयोग किया गया। जिससे वह पहचान में न हो सके वहीं चोर के दो अन्य साथी बिना मास्क के ही बाइक के करीब खड़े रहे हैं। कुल मिलाकर कोरोना के साथ साथ पहचान बचाने के लिए भी मास्क अपराधियों का सहयोगी साबित हो रहा है। अब पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही है।