नो एन्ट्री में पकडकर यातायात थाने में रखा ट्रक चोरी: मुरैना में पकडा गया ट्रक, मालिक ही निकला चोर

शिवपुरी। खबर जिले के यातायात थाने से आ रही है। जहां बीते रोज नो एंट्री में पकडा गया एक ट्रक यातायात थाने से ही चोरी हो गया। ट्रक चोरी होने से यातायात पुलिस परेशान हो गई और तत्काल इस मामले की शिकायत कोतवाली में की। जहां कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की तलाश शुरू की। पुलिस ने जब सीसीटीव्ही खंगाले तो सामने आया कि उक्त ट्रक मुरैना टोल प्लाजा के पास से गुजर रहा है। जिसपर से पुलिस ने उक्त ट्रक को पकडकर जप्त कर लिया। इस मामले में ट्रक चोरी ट्रक के मालिक और ड्रायवर ने ही किया था। यह चोरी उन्होंने चालान से बचने के लिए की थी। जिस पर से पुलिस ने मालिक और ड्रायवर दोनोें को गिरफ्तार कर लिया है। जहां से माननीय न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एचआर 55 वी 7166 बीते गुरुवार को शहर के अंदर नो एंट्री जोन में घुस आया। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक थाने लाकर रख दिया। ट्रक चालक व मालिक ने जुर्माना नहीं भरा और रात करीब 1 से 2 बजे के बीच ट्रैफिक थाने पहुंच गए। जब थाने पर कोई नहीं दिखा तो ट्रक में रखी दूसरी चाबी से ट्रक को स्टार्ट कर लेकर रफू चक्कर हो गए। जब पुलिस पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और उन्होने देखा कि थाने से ट्रक गायब है तो पुलिसकर्मीयोें के हाथ पैर फूल गए।
तत्काल इस मामले की सूचना कोतवाली को दी और यातायात पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ ट्रक की छानवीन शुरू की। जब पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटैज देखे और सीसीटीव्ही के आधार पर ट्रक का पीछा किया तो ट्रक मुरैना बैरियल के पास पकड लिया। बताया गया है ट्रक कें साथ मालिक रिंकू पुरी निवासी हरियाणा और ड्रायवर पंकज चंदेल को भी पुलिस ने पकडकर दोनों के खिलाफ धारा 457 और 386 के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया। जहां से माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपीयों को जेल भेज दिया।
इनका कहना है
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त ट्रक को थाना परिसर से चोरी चला गया था। मुरैना बैरियर से ट्रक जब्त कर लाए हैं। ट्रक चुराने वाले चालक व ट्रक मालिक ही निकले। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है।
अमित भदौरिया,टीआई, सिटी कोतवाली थाना शिवपुरी
