5 दिन पहले खेत पर पानी देने गए अधैड की मिली लाश, कुत्तों ने चीथ डाली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सिंघराई गांव से आ रही है। जहां बीते पांच दिन पहले घर से खेत पर पानी देने की कहकर गए एक अधैड की लाश तालाब के पास मिली है। इस लाश को कुत्ते चीथ रहे थे। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। इस मामले में परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। जबकि पुलिस इस मामले को साधारण मौत मान रही है। अब मौत के पीछे की बजह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार हरिराम धाकड पुत्र कुडेरिराम धाडक उम्र 55 साल निवासी सिंघराई अपने घर से अपने खेत टेकरी सरकार के पास सनवारा रोड पर पांच दिन पहले गया था। परंतु वह लौट कर नहीं आया। परिजन हर संभव स्थान पर युवक की तलाश कर चुके थे। परंतु कही कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद आज परिजन जब युवक की तलाश कर रहे थे तो टेकरी सरकार मंदिर के पास झाडियों में कुत्ते दिखाई दिए। पास जाकर देखा तो युवक की लाश पडी हुई थी।

इस मामले में परिजनों का कहना है कि लाश को जलाने का प्रयास किया गया है। लेकिन पास में घास या युवक के शरीर के बाल जस के तस हैै। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत हार्ड अटैक या सामान्य तरीके से हुई है। लाश को पांच दिन हो गए जिसके चलते लाश डिकम्पोज होने लगी और लाश से ही चारकोल निकला है। जिसक चलते ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे जलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत के पीछे की बजय क्या है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *