नामांतरण में लापरवाही बरत रही पटवारी माला दुबे को SDM ने किया निलंबित

पोहरी। खबर जिले के पोहरी तहसील से आ रही है। जहां एक महिला पटवारी द्धारा लगातार अपने काम में की जा रही लावरवाही से परेशान होकर एसडीएम ने महिला पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पिपरघार के ग्राम भानगढ के भूमि का ग्राम सभा द्धारा नामांतरण आदेश पारित किया गया था। परंतु हल्का की पटवारी माला दुबे अन्य व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त नामांतरण का गलत अमल किया गया था। जिसे लेकर पोहरी एसडीएम राजन नाडिया ने पटवारी को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। परंतु वह स्पष्टीकरण देने नही आई।
उसके बाद इस मामले की शिकायत पीडित ने सीएम हेल्पलाईन पर भी की। परंतु पटवारी माला दुबे ने सीएम हेल्पलाईन को भी गुमराह किया गया। जिसके चलते एसडीएम राजन नाडिया ने पटवारी माला दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस दौरान उनको जीवन निर्वहन का भत्ता मिलता रहेगा। साथ ही उनका मुख्यालय भी तहसील कार्यालय पोहरी रखा गया है।