युवक को टक्कर मारने बाले ट्रैक्टर को छोडकर दूसरे ट्रेक्टर पर FIR दर्ज कर ली: सौंपा ज्ञापन

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दिनों एक एक्सीडेंट में एक युवक की मौत के बाद आज कुशवाह समाज के लोगों ने निर्दोश ट्रैक्टर चालाक के खिलाफ मामला दर्ज करने और आरोपी को बचाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। साथ ही समाज के लोगोें ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि 10 नबंवर 2022 रात 7.20 बजे दीवान सिंह रावत पुत्र डीएस रावत निवासी-जरगंवासानी के ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 33 एम-6138 के चालक मुलायमसिंह ठाकुर निवासी-दिदावली द्वारा ट्रैक्टर लापरवाही से चलाकर मनीष जाटव पुत्र सूरत सिंह जाटव निवासी अंगोलीचक को टक्कर मारी। इससे उसकी मौत हो गई।
लेकिन नरवर पुलिस ने ट्रैक्टर का नाम व चालक का नाम लिखते हुए निर्दोष होरल कुशवाह पुत्र भत्तू कुशवाह निवासी-बांसगढ़ के ट्रैक्टर क्रमांक-एमपी-33 एसी 5764 के खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है। जबकि ट्रैक्टर क्रमांक- एमपी-33 एम 6138 के चालक- मुलायमसिंह ठाकुर द्वारा टक्कर दी गई है।
घटना का सीटीवी फुटेज एवं साक्षी हरगोविंद कुशवाह, नीरज कुशवाह ने घटना देखी है। नरवर पुलिस ने सांठगांठ कर इस ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर चालक के केस दर्ज न करते हुए एक निर्दोष युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच सात दिवस में कर संबंधित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। अन्यथा कुशवाह समाज जन आंदोलन के लिए मजबूर होगा।