खुशियां गम में बदली: आज​ पिता बनने बाला था अर्जुन, डिलेवरी कराने जा रहा था रास्ते में हत्या कर दी

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के टीला गांव के पास से आ रही है। जहां बीते 15 दिन पहले हुए एक विवाद के चलते 6 लोगों ने एक युवक की लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में परिजन रात भर एफआईआर दर्ज कराने थाने में रहे। परंतु पुलिस जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की कह रही थी। जिसके चलते आज सुबह परिजनों ने करैरा में चक्काजाम कर दिया। उसके बाद इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अर्जुन परिहार पुत्र रमेश परिहार उम्र 25 साल निवासी खेराई बीती शाम अपनी पत्नि की डिलेबरी कराने अपनी ससुराल डगरवा जिला झांसी के लिए निकला था। तभी टीला गांव के पास पावर हाउस पर आरोपी जितेन्द्र यादव,सूकूल यादव,धर्मेन्द्र यादव,अख्तर यादव,मनोहर यादव और कलूटी यादव ने युवक को रोक लिया।

उसके बाद आरोपीयों के युवक पर हमला बोल दिया। जिससे अर्जुन की मौत हो गई। बताया गया है कि इस मौत की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो वहां न तो पत्थर मिला और न ही ऐसा कोई सामान जिससे हत्या की जा सके। जिसके चलते पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगा और पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

उसके बाद मृतक का भाई राजबहादुर अपने पूरे परिवार के साथ थाने पहुंचा और रात भर थाने में रहे। परंतु पुलिस जांच के बाद कार्यवही की बात कहती रही। उसके बाद सुबह अर्जुन के रिस्तेदार वहां पहुंचे और थाने के बाहर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले में तत्काल 6 आरोपीयों के खिलाफ हत्या की धारा 302 का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

बताया गया है कि मृतक की पत्नि की डिलेवरी होनी है। जिसके चलते वह अपने मायके डगरवा जिला झांसी में रह रही थी। जहां से अर्जुन अपनी पत्नि को अस्पताल में भर्ती कराने की कहकर ससुराल के लिए अपनी बाईक से निकला था। परंतु यहां खुशी से पहले ही परिवार की खुशियां गम में बदल गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *