FCI का सरकारी गेंहू भरकर निकला ट्रक: ककरवाया धर्मकांटे से गायब, 4 लाख रूपए का गेंहू भरा था, FIR

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थिति ककरवाया से आ रही है। जहां बीते रोज एफसीआई की रैक से शासकीय गेंहू भरकर निकला एक ट्रक धर्मकांटे से अचानक गायब हो गया। बताया गया है कि धर्मकांटे पर भीड ज्यादा होने के चलते ड्रायबर ट्रक को लाईन में खडा कर चला गया था। सुबह जब पहुंचा तो ट्रक नहीं मिला। इस मामले की शिकायत ट्रक ड्रायवर ने देहात थाना पुलिस से की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार फरियादी रियाज खान पुत्र सत्तार खान उम्र 45 साल निवासी इंदिरा काॅलोनी मस्जिद के पास थाना फिजिकल शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दस चक्का ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 1740 को स्वयं चलाता है। 30 नवंबर अपने ट्रक में करीब 1.30 बजे कोलारस के श्रीजी गोदाम से एफसीआई का 380 बोरी (प्रति बोरी 50 किग्रा) गेहूं भरकर शिवपुरी रेलवे स्टेशन रैक पर खाली करने आ रहा था। ठेकेदार संतोष तायल ने कहा कि अपने ट्रक को केएस धर्मकांटा फोरलेन बायपास ककरवाया पर लगा दो। ट्रक को धर्मकांटे पर लगी गाड़ियों के पीछे लगा दिया।

चूंकि पहले भी हम वहीं पर कांटा कराने के बाद गाड़ी खाली कराने रेलवे स्टेशन जाते हैं। शाम 6 बजे गाड़ी लॉक करके घर आ गया था। गाड़ी की देखरेख चौकीदार करता है। 1 दिसंबर 2022 की सुबह 7 बजे पहुंचा तो गाड़ी मौके पर नहीं मिली। आसपास लोगों से पूछताछ की तो किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। अज्ञात चोर रात में गाड़ी चोरी करके ले गया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अब नाकों पर लगे सीसीटीव्ही खंगाल रही है। जिसके चलते पता चल सके कि यह ट्रक किस तरफ गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *