दो बहिनें दरवाजा तोडने के लिए पडौसियों से लगाती रही गुहार , भाई फांसी पर झूल गया, जब तक गेट तोडा,मौत

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के करौंदी कॉलोनी से आ रही है। जहां एक युवक ने शराब के नशे में अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली है। युवक ने फांसी उस समय लगाई जब दोनों बहने अपने घर पर ही थी। दोनों बहिनें अपने भाई को फांसी पर लटकता देख पडौसियों से गुहार लगाती रही और दोनोंं खिडकी से अपने भाई की मौत को देखते रही। परंतु कर कुछ नहीं सकी और जबतक पडौसी गेट तोड पाते तक तक देर हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार हिमांशु खरे पुत्र राजकुमार खरे उम्र 24 वर्ष निवासी करौदी कॉलोनी शहर में दो बत्ती चौराहे पर स्थित गवर्नमेंट म्यूजियम में सफाई कर्मचारी के पद पर पदस्थ था। हिमांशु उर्फ सनी ने देर शाम अपने घर पर बैठ कर शराब पी। शराब पीने के बाद वह घर के अंदर गया और खुद को फांसी लगा ली। जब यह पूरा घटनाक्रम उसकी छोटी बहनों ने देखा तो उन्होंने भाई को फंदे से उतारा और आटो में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की बहन कंचन का कहना था कि उसके पापा को कैंसर हो गया है। इसलिए मम्मी-पापा मुंबई गए हैं। दादा रामदयाल बाजार गए हुए थे। भैया शराब पीने का शौकीन था परन्तु वह घर पर ही बैठकर शराब पीता था। बीती रात भी रोजाना की तरह घर पर बैठ कर ड्रिंक रहे थे। उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ और न ही कोई अन्य बात। शराब पीने के बाद वह अंदर गए और खुद को फांसी लगा ली। बताया गया है युवक पिता के कैंसर से परेशान था। वह उनके ​इलाज के पैसों को लेकर कुछ दिन से डिप्रेशन में था।

कंचन ने बताया कि घर के बाहर वाले कमरे में हिमांशु ने दरवाजा बंद कर फांसी लगाई थी। इसकी खबर हम दोनों बहनों को लग चुकी थी। खिड़की से भाई फांसी पर झूलता दिख रहा था। पड़ोसियों ने मदद मांगी परंतु दरवाजा खुलवाने कोई नहीं आया। अगर पड़ोसी मदद कर दरवाजे को समय पर तोड़ देते तो उसके भाई की जान बच सकती थी। फिजिकल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *