जनसुनवाई में सचिव की शिकायत करने गई महिला: सचिव ने भाइयों के साथ मिलकर महिला का अपहरण कर लिया

शिवपुरी। बीते मंगलवार को शिवपुरी जनसुनवाई में शिकायत करने आई महिला बीते 3 दिन से गायब है। महिला के बेटे का आरोप है कि उसका अपहरण किया गया है। इस मामले की शिकायत बेटे ने इंदार थाना सहित जिला पंचायत अध्यक्ष से की है।
दरअसल हुआ यह कि ग्राम पंचायत ठाठी निवासी इंदर बाई लोधी पत्नी स्व. दौला लोधी मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पहुंची थी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके नाम से अप्रैल 2022 में कुटीर स्वीकृत हुई थी। परन्तु इंदर बाई के साथ सहायक सचिव राजीव यादव ने धोकाधड़ी करते हुए वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के नाम पर उनके अंगूठे लगवा कर एक लाख पांच हजार रुपए निकाल लिए गए इसके अतिरिक्त कुटीर की मजदूरी के दस हजार रुपए की राशि भी सहायक सचिव राजीव यादव ने अपने भाई के खाते में ट्रांसफर करवा ली गई। इस बात की उसे भनक तक नहीं लगी थी।
इंदर बाई ने बताया था कि इसका खुलासा तब हुआ जब गांव का सरपंच उनकी कुटीर को देखने आया। सरपंच ने बताया था कि आपकी कुटीर स्वीकृत हो चुकी है और आपके खाते में कुटीर का सारा पैसा भी आ चुका है। तब जाकर उसे पता लगा कि उसके साथ कुटीर के नाम से धोखाधड़ी कर ली गई है।
इंदर बाई के बेटे संतोष लोधी का कहना है उसकी मां को थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई में कही गई थी। संतोष के अनुसार वह अपनी मां के साथ बुधवार को जब गांव से इंदार थाने शिकायत दर्ज करवाने जा रहा तो सिंगारई वाली माता मंदिर के सामने से राजीव यादव उसका भाई वंटी यादव, पिता बृजभान यादव व कल्ला यादव उसकी मारपीट कर उसकी मां इंदर बाई का अपहरण कर ले गए। संतोष का कहना है उसने मामले की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई।
गुरुवार को भी वह थाने गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए शुक्रवार को हम शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव को शिकायत करने आए हैं। बताया जा रहा है कि जब नेहा अमित यादव ने इंदार थाने पर फोन लगाकर इस संबंध में बात की तब कहीं जाकर थाने से एक प्रधान आरक्षक ठाठी गया और उसने कुटीर सहित महिला की गुमशुदगी के संबंध में महिला की बहू से बातचीत कर बयान दर्ज किए।
सहायक सचिव राजीव यादव का कहना है बुजुर्ग महिला इंदर बाई उसके बेटे संतोष के साथ है। यह लोग सरपंच के कहने पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि महिला ने कुटीर के संबंध में कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है। वह संभवत: महिला को इसलिए ले गए होंगे कि महिला उनके पक्ष में बयान दे दे। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि वह महिला को जबरदस्ती अपने साथ ले गए हैं या फिर महिला खुद की सहमती से उनके साथ गई है। जब महिला मिलेगी तब यह स्पष्ट होगा और उसी के बाद कोई कार्रवाई हो पाएगी। बुधवार को वह थाने आया होगा तो मुझे नहीं मिल पाया। इसके बाद भी वह मुझे नहीं मिला।