मंडी में फसल बेचने जा रहे किसान को ट्रक ने उडाया, मौके पर ही मौत

बदरबास। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास कस्बे से आ रही है। जहां बीते रोज घर से फसल बेचने जा रहे एक किसानर को एक ट्रक ने उडा दिया। जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने ट्रक चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार देवेन्द्र रघुवंशी उम्र 45 साल निवासी लुकवासा बीती सुबह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपनी फसल बेचने के लिए लुकवासा से गुना मंडी जा रहा था। जैसे ही देवेन्द्र म्याना के पास पहुंचा तो पीछे से एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठा देवेन्द्र ऊचटकर नीचे गिरा और सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में मामले की सूचना पर से संबंधित थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव का पीएम कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे तीन बच्चे व पत्नी छोड़ गया है। घटना को लेकर लुकवासा कस्बे में शोक का माहौल है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *