शराब खरीदने को लेकर रवि की हत्या के मामले में आकाश और शिवा को आजीवन काराबास

करैरा। जिले के करैरा में बीते 13 नबंबर 2020 को शराब खरीदने को लेकर हुई हत्या के मामले में माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपीयों को दोषी करार देते हुए दोनों आरोपीयों को आजीवन कराबास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों आरोपीयों को 1 1 हजार रूपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है। इस मामले में शासन की और से पेरवी लोक अभियोलन धनंजय पाण्डेय ने की थी।
अभियोजन के अनुसार करैरा फोरलेन पर 13 नवंबर 2020 को रात में डिवाइडर के पास एक युवक रवि राय का शव पड़ा मिला था। रवि का शराब खरीदने को लेकर आकाश परिहार व शिवा जाटव से विवाद हो गया था। दोनों ने मिलकर रवि की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और बाद में कोर्ट में चालान पेश किया। पूरे मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी माना और बीते रोज दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।