जिला प्रशासन का अशोक विहार कॉलोनी के बासियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम,खुद ही तोडे अपने मकान

शिवपुरी। खबर शहर के वार्ड क्रमांक 31 टीव्ही टावर रोड से आ रही है। जहां के निवासीयों को प्रशासन ने 72 घंटे में अपने मकान तोडने का अल्टीमेटम दिया है। प्रशासन ने 27 मकानों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए है। अब इन्हीं मकानों को लेकर नगर पालिका ने भी नोटिस थमा दिए है। अब इस मामले में रहबासियों को मकान टूटने का खतरा मडराने लगा है। यहां के निवासीयों ने यह प्लॉट खरीदकर इस प्लॉटों पर विधिवत प​रमीशन,डावयर्सन और नामांतरण के बाद मकान बनाए है। परंतु यहां राजनीति का शिकार होकर इनपर अब कार्यवाही की जा रही है।

जारी नोटिस में शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ ने 27 लोगों के घरो पर नोटिस भेजते हुए बकहा कि उसने प्लॉट के आकार और उस पर बने मकानों ने नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 223 एवं 187 का उलंघन किया है। जिसके चलते आपको भवन स्वामित्व और निर्माण के दस्तावेज तीन दिन में प्रस्तुत करें। अन्यथा कि स्थिति में आपका निर्माण ध्वस्थ कर दिया जाएगा।

अब इस नोटिस के मिलते ही यहां के रहवासी परिवार जो पहले से ही प्रशासन की कार्यवाही से परेशान थे उनके बीच में हडकंप के हालात बन गए। इस भूमि पर पहले राजस्व विभाग भी नोटिस जारी कर चुका है। इस मामले में जब सीमांकन करने तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो यहां के रहवासियों ने तहसीलदार को भगा दिया था। उसके बाद तहसीलदार ने संबंधितों से रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज मंगवाए थे। उसी जमीन को लेकर अब नगर पालिका कार्रवाई के लिए आगे आई है। इस मामले में इस कॉलोनी के निवासी यशोधरा राजे सिंधिया से भी गुहार लगा चुके है। परंतु यशोधरा राजे सिंधिया ने भी इस मामले में जांच कराने की बात कही थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *