BREAKING NEWS: सिंहनिवास में सिरनाम के घर को उडाने के लिए रखा विस्फोटक, तेज धमाके के साथ विस्फोट

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास फोरलेन से आ रही है। जहां आज एक घर को विष्फोटकर से उडाने की तैयारी चल रही थी। जिसे पुलिस और बम स्कोट टीम ने इस विस्फोटक को मौके पर ही भीड को हटाकर विस्फोट कर खत्म कर दिया। मौके पर कोतवाली टीम डटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सिंह निवास पुल के पास सिरनाम राजाबत का फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस पर आज सिरनाम के बेटे के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी। तभी बेटा सोनू राजाबत घर के बाहर घूम रहा था तो उसने देखा कि घर के बाहर पडी रेत में कुछ तार डले हुए है। जिसपर से युवक ने उन तारों को खींच तो वह लगभग 50 मीटर दूर तक डले हुए मिले। जब इन तारों का पता किया तो वह तार घर के आंगन में पडी रेत में दबे हुए मिले।
जिसपर से सोनू को शक हुआ और उसने तत्काल इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो पता चला कि इस रेत के नीचे विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। जिसे तारों के जरिए विस्फोट करने की तैयारी चल रही थी। जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना ग्वालियर बम निरोधी दस्ते को दी।
ग्वालियर से टीम शिवपुरी आई और इस बम को मौके से भीड हटाकर विस्फोट कर खत्म कर दिया। बताया गया है कि युवक के सिरनाम के घर में आज बेटे का जन्मदिन था और संभवत: इसी जन्मदिन में विस्फोट कर कुछ नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से यह घटना की गई है। इस मामले में पुलिस अब मामले की बारीकी से जांच कर रही है कि आखिर इस घटना के पीछे की बजय क्या है। पुलिस मामले की बाीरीकी से जांच कर रही है।
वीडियों खबर यहां देखें