आंखो में स्प्रे डालकर लूट का प्रयास: थाना प्रभारी बोले नहीं हुई लूट की घटना , व्यापारीयों में आक्रोश, CM के नाम ज्ञापन

नरवर। खबर जिले ​के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीती रात्रि बाईकर्स बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ लूट की बारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। इस मामले की शिकायत पीडित व्यापारी ने थाने में भी दर्ज कराई। परंतु पुलिस ने भी व्यापारी की शिकायत न लेते हुए उसे चलता कर दिया। जिसके चलते व्यापारी एकजुट होकर तहसीलदार के पास पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

जानकारी के अनुसार किराना व्यापारी सतीश जैन ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि वह नरवर में धुवाई चौराहे पर वह किराने की दुकान संचालित करते हैं। बीती रात लगभग 8 बजे अपनी दुकान बंद करके अपने भाई के साथ बाइक से घर की ओर जा रहे थे तभी आला राठौर के घर के सामने वाली गली में तकिया के पास 3 बाइक सवार बदमाश आए और उन्होंने आंखों में स्प्रे डालते हुए बैग छीनने की कोशिश की लेकिन दोनों भाइयों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इसके चलते तीनों बदमाश बाइक लेकर भाग निकले। बदमाशों की लूट का प्रयास असफल रहा।

ऐसा नहीं है कि यह बारदात उनके साथ पहली बार हुई है। इसमें पहले भी 19 मार्च 2019 को रात के अंधेरे में बदमाशों ने उसके चाचा विमल जैन के साथ भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें बदमाश बैग में भरे लाखों रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गए थे और आज एक बार फिर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया।

नरवर के व्यापारियों ने आज एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है। उक्त ज्ञापन के माध्यम से बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाए जाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि अगर भविष्य में ऐसे ही घटनाएं होती रही तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। नरवर थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि इस प्रकार की लूट की वारदात की कोई घटना बीती रात घटित नहीं हुई है।

नरवर में बीती रात बदमाशों ने व्यापारी के साथ लूट करने का असफल प्रयास किया। इससे नाराज व्यापारियों ने एकजुट होकर CM के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। इसकी शिकायत नरवर थाने में भी दर्ज कराई है। व्यापारियों का कहना है कि नरवर नगर में आए दिन चोरी और लूटपाट की वारदातों में इजाफा हो रहा है, जिससे नगर के व्यापारियों में डर बना हुई है। वहीं थाना प्रभारी नरवर ने लूट की कोई घटना होने से इनकार कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *