दो साल पहले मुलाकात+ गोद भराई+ लिव इन+ युवती पर शक + शादी से इंकार+ युवती ने पी लिया जहर= अब शादी के लिए तैयार

शिवपुरी। आज जिला चिकित्सालय में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आई एक युवती ने अपने बीएफ और उसके परिवार के लोगों पर प्रताणना का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी और उसके परिवार बाले उसे प्रताणित कर रहे है। उसके चरित्र पर शक कर रहे है और अब दो साल तक लिव इन में रहने के बाद शादी करने तैयार नही है। इसी बात के चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है।

पीडिता ने बताया है कि वह खनियांधाना क्षेत्र की निवासी है और बीते रोज उस​का उसके बीएफ से फोन पर विबाद हो गया था। जिसके चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवती की हालात विगडने लगी। तत्काल परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय अए। जहां उसका इलाज जारी है।

बताया गया है कि दोनों के बीच पिछले 2 सालों से अफेयर चल रहा था। दोनों के परिजनों को इसकी भनक लगी तो बात शादी तक पहुंच गई। लड़के वालों ने गोद भराई की रस्म तक पूरी कर दी थी। लेकिन लड़के वाले शादी की तारीख तय करने में देरी कर रहे थे। जिस बात को लेकर युवती का युवक से फोन पर झगड़ा हो गया और युवती ने जहर खा लिया।

जिला अस्पताल में भर्ती युवती ने बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात खोड़ के रहने वाले दूर के रिश्तेदार से एक समारोह में हुई थी। इसके बाद वह एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। फोन पर बात भी होने लगी थी। धीरे-धीरे मुलाकात भी होने लगी थी। वह कई बार मिलते भी थे। कुछ महीने पहले इसकी भनक उसके भाई को लग गई। उसने अपने भाई को समझा बुझा कर शादी करने को राजी कर लिया था। इसके बाद भाई ने भी परिजनों को शादी के राजी कर लिया।

गोद भराई हो गई,अब शादी की डेट नहीं निकाल रहे
जिला चिकित्सालय में भर्ती युवती ने बताया है कि उसके परिजनों ने लड़के बालों से बात कर हम दोनों की शादी करने को राजी कर लिया। कुछ ही महीने पहले लड़के बालों ने उसकी गोद भराई की रस्म भी पूरी कर दी। लेकिन मामला शादी की बात तक नहीं पहुंच रहा था। लड़के वाले शादी की तारीख तय नहीं कर पा रहे थे। इसी बात से उसका फोन पर विवाद होने लगा था।

होने बाला पति कर रहा था चरित्र पर संदेह
युवती का कहना है कि बीते रोज उसके होने वाले पति से उसकी बात फोन पर हुई थी। जब उसने शादी की तारीख की बात की युवक ने उस पर अन्य किसी से बात करने के आरोप लगाते हुए उसके चरित्र पर ही सबाल खडे करने लगा। जो युवती को नागवार गुजरे और उसने इसी बात छुब्ध होकर उसने जहर पी लिया।

बीएफ बोला घर का विबाद है,छोटे मोटे झगडे में उडा लिया यह कदम
युवती के साथ जिला चिकित्सालय में उसका पति भी मौजूद है जो उसका इलाज करा रहा है। युवक ने बताया है कि वह उसी से शादी करेगा लेकिन, घर मे एक शादी और होनी है इसी के चलते वह शादी की तारीख तय नहीं कर पा रहा है। उसकी होने वाली पत्नी को काफी बार समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं समझी। इसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया था। घर मे ऐसे छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *