सहाब! सचिव राजीव यादव ने अंगूठा लगवाकर निकाल लिए कुटीर के लाखों रूपए, मजदूरी के पैसे भी निकाल लिए

कोलारस। खबर जिले के कोलारस के रन्नौद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाटी से आ रही है। वहां के एक ग्रामीण ने अपने पंचायत सचिव पर कुटीर के पैसे निकालने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पीडिता ने सचिव के भाई पर भी मजदूरी के पैसे निकालने का आरोप लगाया है।इस मामले की शिकायत पीडित ने जनसुनवाई में की। जहां कलेक्टर ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

जनसुनवाई में आवेदन देते हुए पीडिता इंद्र बाई लोधी पत्नी दोला लोधी निवासी ग्राम ठाटी तहसील रन्नोद बताया है कि वह ठाटी गांव की निवासी है। उनकी पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक सचिव राजीव यादव को प्रधान मंत्री आवास योजना का आवेदन किया था और उसे धोखे में रखकर बैंक में ले जाकर संपूर्ण राशि उसके खाते से तीन बार में अंगूठा लगाकर निकाली है।

पीडिता ने बताया है कि जब वह बैंक में गई तो उसे पता चला कि उसके खाते में आए 105000 रूपए निकाल लिए गए है। इसके साथ ही पीडिता ने बताया है कि सचिव ने अपने भाई रविंद्र उर्फ़ बंटी यादव के खाते में कुटीर की मजदूरी के आए 9792 भी डलवाए हैं। वर्तमान सरपंच जब महिला के पास आया तब उसे कुटीर का मालूम चला कि उसके पैसे तो आ गए है। उसके बाद वह बैंक पहुंची और बैंक से पता चलने के बाद अब महिला ने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *