रॉग साईड से आ रही बुलेरो ने बाईकर्सों को उडाया, दो बाईके आमने सामने से भिडी

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के सुरबाया के पास पेट्रोल पंप से आ रही है। जहां फोरलाईन पर रॉग साईड से आ रही एक बुलेरो ने दो बाईक सबारों को उडा दिया। जिससे बाईक पर सबार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही दूसरी घटनरा पिछोर थाना क्षेत्र के बाचरोन तिराहे पर घटित हुई। जिसमें दो बाईकोें में आमने सामने से भिडंत हो ई। इस हादसे में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल को पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गौरी शंकर पाल उम्र 35 साल, प्रीतम सिंह रावत उम्र 70 साल, प्रभु दयाल पाल उम्र 65 साल शिवपुरी से करैरा अपने गांव आदर जा रहे थे तभी सुरवाया पेट्रोल पंप के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कार ने टक्कर मार दी। उसके बाद बाइक पर सवार तीनों घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वहीं पीतम सिंह रावत उम्र 70 साल को गंभीर चोटें आई हैं। मौके से बोलेरो वाहन फरार हो गया।

दो बाईकों में भिडंत,गए गंभीर
पिछोर तहसील अंतर्गत आने वाले बाचरोन चौराहे के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसके बाद एक बाइक पर सवार युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि अजय पुत्र लखन लाल जाटव उम्र 18 साल निवासी पिछोर मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी बाचरोन चौराहे पर शाम के 5 बजे दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ गई. बाइक पर सवार अजय घायल हो गया जिसे पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए अजय जाटव के पैर में फैक्चर हुआ है।