शासकीय शिक्षक मुकेश यादव बने प्रेरणा का स्त्रोत

मुकेश प्रजापति,खनियाधाना। शासकीय मॉडल स्कूल खानियांधाना में पदस्त पूर्व की आर.सी.सी. मुकेश कुमार याद‌व की अनूठी पहल सी यादव मे शा. मॉडल स्कूल खनियांधाना में अध्ययनरत कक्षा 12वी की छात्रा कु० रजनी अहिरवार को मुख्यमंत्री रूप योजना में भाग लेने के लिए स्वयं के व्यय से छात्रा को ट्रैक सूट प्रदान किया यादव जी ने छात्रों को तिलक लगाकर एवं उसके चरणों को धोकर उसका पूजन कर उसे कबड्डी एवं कुश्ती में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ब ट्रैक सूट प्रदान किया जिससे छात्रा ब्लॉक स्तरीय एवं जिला व राज्य स् स्तरीय ‘कबड्डी एवं कुश्ती में भाग ले सके श्री यादव की इस पहिल में P.T.I. की राकेश पुरोहित का भी योगदान रहा है।

उन्होंने हमें बताया कि कुछ छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक तो है पर किसी कारण मर भाग नहीं ले रही है तो उसकी जानकारी लगाने के लिए हम लोगों ने प्रयास किए फिर पता चला कि एक छात्रा ऐसी भी है उसके पिता के ना होने के कारण आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से ट्रक सूट पर खरीद नहीं सकती इसीलिए प्रयोग प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रही है फिर यादव जी ने जाकर उससे संपर्क किया तो उसने वास्तविक स्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने आश्वस्त किया कि आप चिंता ना करें जितना हो सकेगा मैं आपका सहयोग करूंगा सपोर्ट देश के अलावा भी पढ़ने के लिए पुस्तकों की आवश्यकता भी कभी महसूस हो तो मैं सदा उपस्थित रहूंगा।

ऐसे छात्र-छात्राएं जो भी हो जो पढ़ने के और खेलकूद के लिए प्रयासरत हो और उन्हें कोई ऐसी आवश्यकता पड़े तो मैं उनके सहयोग के लिए भी तैयार रहूंगा यादव जी ने एक अनोखी पहल की है जो शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन सकती है स्कूलों में तमाम शिक्षक पढ़ाते हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं होता यादव जी बधाई के पात्र हैं

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *