मार बगीचा मंदिर सरकार पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, निकाली कलश यात्रा

खनियाधाना। सिद्धि स्थल मार बगीचा मंदिर सरकार पर श्री श्री 1008 श्री संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं काल भैरव जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम किया जा रहा है जो 27नवंबर से प्रारंभ होकर 6 दिसंबर तक चलेगा।
इसके उपलक्ष्य में रविवार को कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें माता बहने सर पर कलश रखकर एवं इस कार्यक्रम के यजमान हीरालाल झा श्रीमद् भागवत कथा को अपने सर पर रख कर और साथ में कथावाचक भी शोभायात्रा में शामिल रहीं।
यह कलश शोभायात्रा मार बगीचा मंदिर गूडर रोड से कुशवाह मोहल्ला, मुसाहिब मोहल्ला , पुरानी नगरपालिका चौराहा बस स्टैंड, रेंज चौराहा होते हुए वापस मार बगीचा मंदिर पर पहुंचकर कलशों का पूजन किया गया और इसके पश्चात माता बहनों के लिए प्रसाद वितरण किया इस कार्यक्रम में कथावाचक बाल संत सुमन सरकार जी के मुखारविंद से सोमवार से कथा का श्रवण कराया जाएगा