SHIVPURI की मुस्कान ने NEWZEALAND में किया भारत का नाम रोशन : वेट लिफ्टिंग में जीते 4 गोल्ड मेडल

शिवपुरी । जिले की मुस्कान ने न्यूजीलैंड में आयोजित हुई ओपन फेडरेशन की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 4 गोल्ड जीत कर न सिर्फ भारत का बल्कि शिवपुरी का नाम भी रोशन कर दिया है। मुस्कान ने चार इवेंट में चार गोल्ड मेडल जीते हैं। मुस्कानद ने 63 किलोग्राम वर्ग में सब जूनियर ग्रुप में खेली उसने बेंच प्रेस में 57.5 किलो वजन उठाया तो सकॉट में 105 किलो वजन। मुस्कान की डेड लिफ्ट 120 किलो की रही। इसके अलावा उसे टोटल इवेंट में भी गोल्ड मिला। 63 किलोग्राम वर्ग में किसी भी इवेंट में कोई उससे अधिक वजन नहीं उठा सका

मुस्कान शेख शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव मझेरा की रहने वाली है उनके पिता दारा मोहम्मद पोल्ट्री फार्म व्यवसाई है और उसके पिता ने न केवल खुद अपनी बेटी को प्रशिक्षण दिया बल्कि देशभर में जहां-जहां प्रतियोगिताएं आयोजित हुई वहां पर बेटी के साथ जाकर मुस्कान का उत्साहवर्धन करते रहे।

जिससे मुस्कान और प्रतियोगिता में पता हासिल करती चली गई मुस्कान शेख की इस सफलता ने ना केवल शिवपुरी मध्य प्रदेश बल्कि पूरी दुनिया में भारत का परचम लहरा दिया है इससे पहले मुस्कान से एक ने अगस्त 2022 में ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते थे । शिवपुरी का नाम रोशन करने बाली मुस्कान 2 दिसम्बर को शिवपुरी आएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *